सोमवार, 22 मार्च 2021

प्रधानी चुनाव सम्बंधित

मेरी अपने सभी ग्राम-सभा वासियों से विनम्र निवेदन है कि *ग्राम प्रधान का चुनाव* बहुत ही सावधानी पूर्वक (बिना किसी क्षणिक लाभ के) करें, क्योंकि *आने वाला 5 साल अपने ग्राम-सभा की दशा और दिशा दोनों तय करेगा।* कृपया चुनाव करते समय निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखें 🙏 

1. उस व्यक्ति की छवि अच्छी होनी चाहिए, वह किसी भी तरह के *भ्रष्टाचार या अनैतिक कार्यों/ गतिविधियों* मे संलिप्त नही होना चाहिए। 
2. उस व्यक्ति का *शिक्षित होना* अति आवश्यक है, उसका सामाजिक कार्यों मे रुचि होना चाहिए, उसकी मानसिकता समाज मे योगदान देने की होनी चाहिए न कि अपने निजी स्वार्थ के लिए करने की। उसके पास *ग्रामसभा के कार्यों के लिए पर्याप्त समय होना चाहिए।* 
3. उस व्यक्ति को *पंचायती राज व्यवस्था एवं पंचायती राज सुधार* के लिए बनी समितियों और उनकी सिफारिशों का ज्ञान होना चाहिए। 
4. उस व्यक्ति को *73वां संविधान संशोधन* एवं उसकी विशेषता पता होना चाहिए।
5. वह व्यक्ति जो *ग्रामसभा का चतुर्मुखी विकास करना* अपनी प्रथम प्राथमिकता समझता हो |
6. ग्रामसभा के *प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरंतर निरीक्षण करे,* साथ मे यह भी सुनिश्चित करे कि वहां पठन-पाठन का कार्य अच्छे से हो रहा है कि नहीं। शिक्षा की गुणवत्ता सरकारी मापदंड के अनुकूल होनी चाहिए । 
7. ग्रामसभा में सभी *सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को दिलाना* उसका मुख्य कार्य है होना चाहिए |
8. ग्रामसभा में सड़क, बिजली, पानी इत्यादि की समस्याओं को सुलझाना, इसके लिए उच्च अधिकारियों के समक्ष गांव का प्रतिनिधित्व करते हुए गांव की समस्या को विस्तार पूर्वक रखना |
9. उसके पास *ग्रामसभा को स्वच्छ, सुंदर, एवं विकसित बनाने का माद्दा* और उसका विधिवत कार्य योजना हो। 
10. ग्रामसभा मे *उचित चिकित्सा और स्वास्थ्य संबंधी सेवायें* उपलब्ध कराए |
11. ग्रामसभा मे *महिला एवं बाल विकास संबंधी कार्यों* का कार्यान्वयन सुनिश्चित कराए |
12. ग्रामसभा मे *युवा कल्याण संबंधी कार्यों* के लिए योजना बनाये एवं उसका शीघ्र निष्पादन कराए |
13. यह भी सुनिश्चित करे कि *केंद्र या राज्य सरकारों द्वारा चल रही सम्पूर्ण योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे,* जिससे ग्रामसभावासी उन सब योजनाओं का लाभ ले सकें। 
14. व्यक्ति को *ग्राम पंचायत विकास योजनाओं* का समेकित ज्ञान होना आवश्यक है। 

*महत्वपूर्ण सूचना:*
प्रत्येक ग्राम प्रधान का *वेतन:*
उत्तर प्रदेश राज्य में *ग्राम प्रधान का वेतन 3500 रूपये है*, इसके अतिरिक्त उन्हें यात्रा भत्ता एवं अन्य खर्चों के रूप में *15000 रूपये प्रति माह* प्राप्त होते है |
गंगा मणि दीक्षित (धन्ना जी)
www.gangamanidixit.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बहुत बहुत धन्यबाद आपका
https://www.facebook.com/gmdixit
twitter @gangadixit